प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गरीब बच्चों में बांटी मिठाई

प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गरीब बच्चों में बांटी मिठाई

अमृत विचार, बांदा। पुलिस उप-महानिरीक्षक चित्रकूटधाम ने प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर ग्राम पपरेंदा में बच्चों को मिष्ठान एवं पटाखें वितरित करते हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, पटाखा आदि छोड़ते समय बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके । दीपावली की पूर्व संध्या …

अमृत विचार, बांदा। पुलिस उप-महानिरीक्षक चित्रकूटधाम ने प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर ग्राम पपरेंदा में बच्चों को मिष्ठान एवं पटाखें वितरित करते हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, पटाखा आदि छोड़ते समय बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके ।

दीपावली की पूर्व संध्या पर डीआईजी विपिन कुमार मिश्र ने चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम पपरेंदा में कैंप लगाकर बच्चों को मिष्ठान,पटाखें व मोमबत्तीयां आदि वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज मैं बच्चों के बीच दीपावली त्योहार मना रहा हूँ जो गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि त्यौहार में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन जियाउद्दीन अहमद, थानाध्यक्ष चिल्ला आनन्द कुमार, चौकी प्रभारी पपरेंदा राजेश कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान अतरहट सुरेश सिंह व पपरेंदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत सिंह गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बांदा: रंगोली सजाकर छात्र-छात्राओं ने मनाया दीपोत्सव पर्व