बरेली के प्रांजल का पीसीएस जे हरियाणा कैडर में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल

बरेली के प्रांजल का पीसीएस जे हरियाणा कैडर में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल

बरेली, अमृत विचार। संजय नगर के आनंद विहार निवासी प्रांजल गंगवार ने पीसीएस (जे) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मई में आयोजित परीक्षा में उन्होंने 57 वीं रैंक अर्जित की है। उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है। प्रांजल …

बरेली, अमृत विचार। संजय नगर के आनंद विहार निवासी प्रांजल गंगवार ने पीसीएस (जे) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मई में आयोजित परीक्षा में उन्होंने 57 वीं रैंक अर्जित की है। उनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है। प्रांजल ने बताया कि शुरुआत से ही न्यायिक परीक्षा में सफलता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। जयनारायण इंटर कॉलेज से 12 वीं तक की शिक्षा प्राप्त कर बीएससी में दाखिला लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: दबंगों ने लाठी-डंडे से की महिला की पिटाई, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद एमएससी में प्रवेश लिया लेकिन इसी बीच उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा दी और चयनित हो गए। एमएससी की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा। इससे पहले उन्होंने बीएससी फिजिक्स ऑनर में किया है। यूनिवर्सिटी से एलएलबी और एलएलएम पूरा किया। 2021 में शिक्षा पूरी कर तैयारियों में जुट गए। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रांतीय सिविल सेवा-न्यायिक परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें सफलता मिली। अब वह हरियाणा कैडर के अंतर्गत न्यायिक सेवाएं देंगे। इसके लिए जल्द ही उनका प्रशिक्षण चंडीगढ़ स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी में होगा।

घर में उत्सव का माहौल
प्रांजल के बड़े भाई इन दिनों दिल्ली में ही विजिलेंस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। निजी व्यवसाय करने वाले इनके पिता ठाकुर दास गंगवार भी बेटे की सफलता से गदगद हैं। उन्होंने बताया कि प्रांजल शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छे रहे और मेहनत और लगन के दम पर यह सफलता पाई है। उनके घर में उत्सव जैसा माहौल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला को देखकर की अश्लील हरकत, विरोध करने पर पीटा

 

ताजा समाचार

नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग
दीदी के देवर पर आया दिल... पति को मारने के लिए प्रेमी को दिए इतने रुपए, स्कॉर्पियो दिलाने का भी किया वादा
बिजनौर : आग लगने से दो घर जलकर राख, एक भैंस की मौत...70 हजार रुपये भी स्वाहा