वेतन से महरूम कैसे मनेगा त्योहार! दो माह से संविदाकर्मियों को नहीं मिली सैलरी, नाराजगी

वेतन से महरूम कैसे मनेगा त्योहार! दो माह से संविदाकर्मियों को नहीं मिली सैलरी, नाराजगी

अमृत विचार, बहराइच। विकास खंड तेजवापुर में तैनात सीएचओ के अलावा अन्य संविदा कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इस पर सभी में नाराजगी है। रविवार को सभी ने बैठक कर वेतन दिलाए जाने की मांग की। तेजवापुर ब्लाक क्षेत्र में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ)को सितंबर माह से वेतन और पीबीआई …

अमृत विचार, बहराइच। विकास खंड तेजवापुर में तैनात सीएचओ के अलावा अन्य संविदा कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इस पर सभी में नाराजगी है। रविवार को सभी ने बैठक कर वेतन दिलाए जाने की मांग की।

तेजवापुर ब्लाक क्षेत्र में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ)को सितंबर माह से वेतन और पीबीआई एक साल से नहीं मिला हैं।दीवाली भी आ गई। बिना वेतन के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की दीवाली रौशन कैसे होगी। एक तरफ घर खर्च की चिंता तो दूसरी ओर वेतन न मिलने की परेशानी। ऐसे में पर्व को धूमधाम से मनाने की ख्वाहिश। इस बार शायद यूं ही निकल जाए। दो माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में बिना वेतन के काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए दीवाली क्या खुशी लाएगी।

सीएचओ ने कहा कि अगर हम लोगों को वेतन नहीं मिला तो हम लोगों के त्यौहार फीके पड़ जायेंगे। अब तो बस सरकार के रहम पर है कि सरकार कब नींद से जागे और उसे कर्मचारियों की याद आए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि दीवाली से पूर्व वेतन मिल जाएगा। सितम्बर माह से वेतन और एक साल से पीबीआई की दरकार है।

वेतन की मांग अनूप रावत,भानू दीक्षित,अंकित अवस्थी,अशरफ,सपना मिश्रा,पलकदीप सक्सेना,मनीता राय,रूपल वर्मा,निधि प्रजापति,पवन गौतम,सतीश कुमार,अंजली प्रजापति,नालिनी द्विवेदी,पूनम,प्रतीक्षा सिंह,ज्योति राजपूत,कंचनलता समेत समस्त सीएचओ ने सीएमओ के साथ सरकार से वेतन की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : एलडीए संविदाकर्मी समेत दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग