आगामी संसद सत्र में 1500 से अधिक अप्रचलित और पुराने कानूनों को रद्द किया जाएगा: रीजीजू

आगामी संसद सत्र में 1500 से अधिक अप्रचलित और पुराने कानूनों को रद्द किया जाएगा: रीजीजू

शिलांग। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान 1500 से अधिक अप्रचलित और पुराने कानूनों को रद्द करेगी। रीजीजू ने यहां मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के जीवन में सरकारी हस्तक्षेप को कम करना चाहते हैं। …

शिलांग। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान 1500 से अधिक अप्रचलित और पुराने कानूनों को रद्द करेगी। रीजीजू ने यहां मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के जीवन में सरकारी हस्तक्षेप को कम करना चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि अप्रचलित कानून आम लोगों के सामान्य जीवन में बाधा हैं तथा वर्तमान समय में ये कानून प्रासंगिक नहीं हैं, न ही कानून की किताबों में रहने के लायक हैं।

ये भी पढ़ें- टैंकर में पेट्रोल भरते समय बीपीसीएल के डिपो में धमाका, सात लोग घायल

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की इच्छा है कि लोगों पर इनके अनुपालन के बोझ को कम किया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि वे यथासंभव शांति से रह सकें। वह आम लोगों के जीवन में कम सरकारी हस्तक्षेप चाहते हैं। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र में हमारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सभी अप्रचलित पुरातन कानूनों को हटाने का फैसला किया है, क्योंकि अनावश्यक कानून आम आदमी के लिए एक बोझ हैं। हमने संसद के शीतकालीन सत्र में 1500 से अधिक कानूनों को रद्द करने का फैसला किया है। मैं कई और निरसन अधिनियम पेश करने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि कानून आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए हैं न कि उन्हें परेशान करने के लिए। वे यह सुनिश्चित करने के वास्ते कुछ तंत्र निर्धारित करने के लिए हैं कि आम लोगों का जीवन यथासंभव सामान्य हो। रीजीजू ने मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की, लेकिन यह इच्छा व्यक्त की कि आम लोगों के अधिक लाभ के लिए भाजपा को सरकार में अधिक भूमिका दी जाए। मेघालय विधानसभा चुनाव करीब चार महीने में होने हैं।

रीजीजू ने कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान दे रहा है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ जाएगा। उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर को समृद्ध और भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाना भाजपा की इच्छा है। पार्टी 2047 तक भारत को समृद्ध और पूर्ण विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय राज्य में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए मेघालय में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) शुरू करने की लोगों की मांग पर गौर कर रहा है।

ये भी पढ़ें- फेक प्रोफाइल्स पर Linkedin का बड़ा एक्शन, 6 लाख से ज्यादा खातों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया

 

ताजा समाचार

Nepal Protest :  काठमांडू के पूर्वी हिस्से से हटा कर्फ्यू, हिंसा में शामिल 105 राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
पीलीभीत में जाम की समस्या से मिलेगा निजात, हाईवे पर बनेगा नया रोडवेज बस स्टैंड
नेपालः काठमांडू में हटाया गया कर्फ्यू, 100 से अधिक राजशाही समर्थक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Medicines: 1 अप्रैल से मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, डायबिटीज, बुखार और एलर्जी समेत 800 दवाएं होंगी महंगी, सरकार ने दी मंजूरी
बरेली में मुख्यमंत्री का आगमन, विकास की 132 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
प्यार की अनोखी मिसाल: एक लड़के को दो लड़कियों से हुआ प्यार, एक ही मंडप में दोनों से रचाई शादी, देखें Video