फेक प्रोफाइल्स पर Linkedin का बड़ा एक्शन, 6 लाख से ज्यादा खातों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया

फेक प्रोफाइल्स पर Linkedin का बड़ा एक्शन, 6 लाख से ज्यादा खातों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया

नई दिल्ली। प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म Linkedin ने फेक प्रोफाइल्स पर बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी ने कार्रवाई करते हुए करीब छह लाख प्रोफाइल को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी प्रोफाइल अपने आप को Apple का कर्मचारी बताते थे, जबकि हकीकत में इन लोगों ने कभी Apple के साथ …

नई दिल्ली। प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म Linkedin ने फेक प्रोफाइल्स पर बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी ने कार्रवाई करते हुए करीब छह लाख प्रोफाइल को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी प्रोफाइल अपने आप को Apple का कर्मचारी बताते थे, जबकि हकीकत में इन लोगों ने कभी Apple के साथ काम नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- PM को इवेंटवादी नहीं रोजगार देना चाहिए, कब होगा सोलह करोड़ नौकरियों का वायदा पूरा?- कांग्रेस 

बता दें Linkedin पर डेवलपर के तौर पर काम करने वाले Jay Pinho ने Apple और Amazon कर्मचारियों की बढ़ती संख्या पर गौर किया। ये अक्सर बड़ी कंपनियों के एम्प्लाइज पर कड़ी नज़र रखते हैं ताकि फेक अकाउंट को पहचाना जा सके।

इससे पहले अमेजन के फर्जी एम्प्लोयी पर कार्रवाई हुई तो ऐमज़ॉन जे एम्प्लाइज की संख्या 12 लाख से घटकर 8,38,601 रह गयी। इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी से सम्बंधित कंपनी Binance के CEO ने कहा था कि LinkedIn पर 7,000 प्रोफाइल Binance के कर्मचारी के तौर पर मौजूद हैं लेकिन असल में इनमे से 50 लोग ही कंपनी के एम्प्लोयी हैं। बाकी सारे प्रोफइल फेक हैं।

यह भी पढ़ें- राम रहीम की गतिविधियां बंद करें सरकार: एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी