प्रयागराज: अस्पताल और पैथोलॉजी की फर्जी पर्ची लगाकर बेचते थे प्लेटलेट्स, जांच में खुलासा

प्रयागराज: अस्पताल और पैथोलॉजी की फर्जी पर्ची लगाकर बेचते थे प्लेटलेट्स, जांच में खुलासा

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी के प्रयागराज में मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढाने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। नकली प्लेटलेट्स बेचने वाला गिरोह सरकारी अस्पतालों व ब्लड बैंक की फर्जी स्लिप के जरिये पूरा खेल संचालित करता था। वह नकली प्लेटलेट्स पाउच पर बेली, एसआरएन अस्पताल व एएमए …

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी के प्रयागराज में मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढाने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। नकली प्लेटलेट्स बेचने वाला गिरोह सरकारी अस्पतालों व ब्लड बैंक की फर्जी स्लिप के जरिये पूरा खेल संचालित करता था। वह नकली प्लेटलेट्स पाउच पर बेली, एसआरएन अस्पताल व एएमए बल्ड बैंक के नाम की फर्जी स्लिप चस्पा कर देते थे। इससे तीमारदार व डॉक्टर धोखा खा जाते थे।

पुलिस अफसरों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के कब्जे से तीन पाउच नकली प्लेटलेट्स बरामद हुई हैं। असल में यह प्जाज्मा है, जिन्हें अलग-अलग पाउच में भरकर अभियुक्त प्लेटलेट्स बताकर बेचते थे। खास बात यह कि इन पाउचों पर बेली, एसआरएन और एएमए ब्लडबैंक की फर्जी स्लिप लगी हुई है। इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यह फर्जी स्लिप हैं, जो वह प्रिंटिंग प्रेसों से छपवाते थे। बेली, एसआरएन अस्पताल की स्लिप लगी होने से तीमारदार शक नहीं करता था। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह 350 रुपये में प्लाज्मा खरीदकर प्लेटलेट्स के नाम पर 10 गुना ज्यादा दाम वसूलते थे।

ये भी पढ़ें-हमीरपुर: छह प्रधानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस