सरकार शहीदों के अरमानों को पूरा करने में नाकाम

सरकार शहीदों के अरमानों को पूरा करने में नाकाम

अमृत विचार, अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने अमर शहीद अशफाक उल्ला खां का 123वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय की अगुवाई में सुबह 10 बजे शहीद कक्ष मंडल कारागार पहुंच कर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण में जेलर जे के यादव के साथ अनेक …

अमृत विचार, अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने अमर शहीद अशफाक उल्ला खां का 123वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय की अगुवाई में सुबह 10 बजे शहीद कक्ष मंडल कारागार पहुंच कर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण में जेलर जे के यादव के साथ अनेक सहकर्मी मौजूद रहे।

संस्थान द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संस्थान के सदस्य जिला चिकित्सालय जाकर रक्तदान किया। अयोध्या स्थित अंध विद्यालय जाकर संस्थान के लोगों ने स्कूल के छात्रों तथा स्टाफ को भोजन कराया व वस्त्र भेंट किया।

संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी सरकार शहीदों के अरमानों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य शहीदों के विचारों का समाज बनाना है। आयोजन में संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर, नीशू जायसवाल, विनीत कनौजिया, विकास पाण्डेय, अमित यादव तथा जेल अधिकारी मौजूद रहे। संस्थान के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू का योगदान सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें –  पोस्टर रिलीज : 10 नवम्बर से दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल शुरू