बरेली: आशीष ने दोस्तों के साथ रची थी खुद पर गोली मारने की साजिश, मारने वाले नाबालिग

बरेली: आशीष ने दोस्तों के साथ रची थी खुद पर गोली मारने की साजिश, मारने वाले नाबालिग

बरेली, अमृत विचार। आशीष शर्मा को दो लोगों ने चार दिनों पहले गोली मार दी थी। मामला फतेहगंज थाना में  मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसका खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है। जिसमें पुलिस को सूचना दी गई थी कि 18 अक्टूबर को फतेहगंज पश्चिमी के नगर पंचायत की बिल्डिंग के पीछे स्कूटी सवार …

बरेली, अमृत विचार। आशीष शर्मा को दो लोगों ने चार दिनों पहले गोली मार दी थी। मामला फतेहगंज थाना में  मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसका खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है। जिसमें पुलिस को सूचना दी गई थी कि 18 अक्टूबर को फतेहगंज पश्चिमी के नगर पंचायत की बिल्डिंग के पीछे स्कूटी सवार दो अज्ञातों ने आशीष शर्मा ठाकुरद्वारा निवासी को गोली मार कर फरार हो गए। थाने में घायल युवक की मां मुकदमा दर्ज कराई थी। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें – बरेली: दिवाली पर घर जाने की जद्दोजहद, बस स्टैंड से लेकर जंक्शन तक खचाखच यात्रियों की भीड़

पुलिस ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान देर रात दो किशोर पकड़े गए। उन्होंने पूछताछ में बताया कि आशीष दोस्त है। आशीष बताया था कि मेरे खिलाफ थाने में 307 का मुकदमा है जिसमें मुझे सजा हो सकती है। आशीष ने हमें एक तमंचा व दो कारतूस देते हुए कहा कि शाम को टावर के पास आकर मुझे बचाते हुए गोली मारकर भाग जाना। मैं इसमें पवन रवि और राहुल नाम लूंगा।

यह मामला बाल किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है। जिसमें घटना के साजिश रचने वाला आशीष अपने विरोधियो को फंसाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसके खिलाफ कर्यवाही करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें – बरेली: सांप पकड़ना पड़ा महंगा, युवक को डसा, इलाज के दौरान मौत

ताजा समाचार

कासगंज में पहलगाम हमले पर दिखा आक्रोश...बाजार में रखे गए बंद, फूंके आतंकवाद के पुतले
योगी सरकार लाएगी नई लेदर, फुटवेयर पॉलिसी, विदेशों में एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा 
गोंडा में तापमान 42 डिग्री के पार, भीषण गर्मी के बीच स्कूलों का समय बदला, जान लीजिए टाइमिंग
रामपुर: गर्मी ने ढाना शुरू किया कहर ! नहीं बदला स्कूलों का समय...गश खाकर गिर रहे बच्चे
रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, एक साथ 475 वाहन खड़े होंगे पार्क 
लखीमपुर खीरी: मिली राहत...मानसून के पहले घाघी नाले पर बंधेगा क्षतिग्रस्त बंधा