शाहजहांपुर: सपाइयों ने नेताजी को यादकर पार्टी कार्यालय पर अर्पित की श्रद्धांजलि

शाहजहांपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। सभा में कार्यकर्ताओं …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। सभा में कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह अमर रहें के नारे भी लगाए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेलवे स्टेशन से लेकर कॉलोनी तक मिलीं खामियां, भड़के DRM
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने नेताजी का स्मरण करते हुए गरीबों, किसानों, मजदूरों, दबे-कुचलों का मसीहा बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद, पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, रणंजय सिंह यादव, राजेश वर्मा, सैयद रिजवान अहमद, गायत्री वर्मा, अतिउल्लाह सिद्दीकी, संजीव वर्मा, विजय सिंह, हफीज अंसारी, विनय अग्रवाल, डॉ. नवनीत यादव, ओमकार सिंह, ओमवीर सिंह सिसोदिया, कमल किशोर कठेरिया, अनवर अली, सूरज कठेरिया, आकाश चंद्र, बृज बहादुर कश्यप, योगेश पांडे, सर्वेश कुमार गंगवार, विपिन यादव, मुन्ना, गुड्डू वारसी, उदित गुप्ता, रोहित यादव, शाहनवाज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
निगोही। निगोही स्थित पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक समेत आए हुए लोगों ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल