बरेली: मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद ने बांटे प्रमाण पत्र

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम, बरेली कॉलेज, बरेली एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार, हल्द्वानी, उत्तराखंड बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 अक्टूबर से बरेली कॉलेज बरेली में चल रहे मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम, बरेली कॉलेज, बरेली एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार, हल्द्वानी, उत्तराखंड बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 अक्टूबर से बरेली कॉलेज बरेली में चल रहे मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: तीन युवकों को पुलिस ने किया 250 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
सांसद संतोष गंगवार ने सभी प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन कार्यक्रम के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से अनेक स्वरोजगार कार्यक्रमों की सहायता से धन उपार्जन कर सकते हैं और खादी एवं अन्य संस्थाओं के बीच राष्ट्रीय सेवा योजना एक सेतु का कार्य कर सकता है।
उन्होंने बरेली कॉलेज,बरेली के छात्र- छात्राओं, स्वयंसेवकों सहित अन्य प्रतिभागियों से कहा कि वह स्वरोजगार से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर व्यक्तिगत रूप से उनको बता सकते हैं और वह बरेली से लेकर भारतीय संसद तक युवाओं के रोजगार से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर से भरसक प्रयास करेंगे
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के इस प्रयास को सराहा तथा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन कराते रहने का आव्हान भी किया, उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रतिभागियों से वह आशा करते हैं कि वे शीघ्र ही मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन का व्यवसाय शुरू करें तथा धन उपार्जन का कार्य करें।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव व बरेली कॉलेज, बरेली में सहायक प्राध्यापक डॉ राजीव यादव ने प्रतिभागियों को भविष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रमों जैसे वाशिंग पाउडर निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, ब्यूटी पार्लर कोर्स, मशरूम उत्पादन इत्यादि पर जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग आयोग मेरठ क्षेत्र से आए विशेष अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर चर्चा की और जिला उद्योग केंद्र, बरेली के सहायक अधिकारी कौशल श्रीवास्तव ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली कॉलेज, बरेली के प्राचार्य, प्रो.ओपी राय ने की।
इस अवसर पर खादी ग्राम उद्योग आयोग हल्द्वानी उत्तराखंड के निदेशक डॉ.संजीव रॉय, प्रशिक्षक नेगी, राजेश कुमार, राकेश कुमार शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ.संजीव, डॉ.रविंद्र बंसल, उदय भान कटिहा, आलोक शर्मा, अमृतेश कुमार , अंकित सिंह परमार, रामसेवक अंकुर शर्मा इत्यादि प्रतिभागी एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: विशेष फलदाई होगा ये दीपावली का पर्व, ऐसे करें मां लक्ष्मी-भगवान गणेश की पूजा