दिल्ली में चीनी महिला गिरफ्तार, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

दिल्ली में चीनी महिला गिरफ्तार, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फर्जी नाम से भारत में रहने और कथित रूप से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला की पहचान काई रूओ के रूप में हुई है और वह चीन के हैनान प्रांत …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फर्जी नाम से भारत में रहने और कथित रूप से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला की पहचान काई रूओ के रूप में हुई है और वह चीन के हैनान प्रांत की रहने वाली है।

पुलिस ने कहा कि वह एक नेपाली नागरिक के तौर पर भारत में रह रही थी और उसे उत्तरी दिल्ली के मजनूं का टीला से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उसके पास से डोलमा लामा के नाम से एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र बरामद किया गया। हालांकि, जब क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण कार्यालय से पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह एक चीनी नागरिक है और 2019 में भारत आई थी।

दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि महिला को यह जानकारी मिलने के बाद मजनूं का टीला से हिरासत में ले लिया गया कि वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है और भारत में नेपाली नागरिक के रूप में रह रही है। पुलिस ने कहा कि 17 अक्टूबर को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 419 , 420, 467 व अन्य संबंधित धाराओं और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : संवेदनशील जगहों पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में आई कमी, मोदी के नेतृत्व से हुआ संभव: अमित शाह

ताजा समाचार

RCB VS CSK: 17 साल के इंतजार को खत्म करने उतरेगी आरसीबी, 2008 में जीता था सिर्फ एक मुकाबला 
सभापति ने नहीं दी सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति, विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
Gonda News : महामहिम आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को दिया स्वरोजगार का मंत्र, बोलीं- रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें युवा
कासगंज: पुलिस से बेखौफ उचक्के, साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला
BIS Red: Amazon, Flipkart के गोदामों पर बीआईएस ने की छापेमारी, घटिया सामान किया जब्त
वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज