अयोध्या: अवध विवि में हुई 7 नियुक्तियों के रद्द होने के संकेत

अयोध्या, अमृत विचार। अवध विश्वविद्यालय में अवैध ढंग से हुई तीन एसोसिएट व छह असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियों के मामले में 7 नियुक्तियां रद होने के संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को ही विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में इन अवैध नियुक्तियों की जांच से संबंधित लिफाफे को खोला गया। हालांकि अभी कोई अधिकृत रूप से …
अयोध्या, अमृत विचार। अवध विश्वविद्यालय में अवैध ढंग से हुई तीन एसोसिएट व छह असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियों के मामले में 7 नियुक्तियां रद होने के संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को ही विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में इन अवैध नियुक्तियों की जांच से संबंधित लिफाफे को खोला गया। हालांकि अभी कोई अधिकृत रूप से इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है। कार्यपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अखिलेश सिंह ने की।
मालूम हो कि विश्वविद्यालय की इन अवैध नियुक्तियों की शिकायत के चलते ही विश्वविद्यालय के कुलपति रविशंकर सिंह पटेल से त्यागपत्र ले लिया गया था और एक शिक्षक की शिकायत पर राजभवन ने जांच के आदेश दे दिए थे। इसके लिए एक जांच समिति भी गठित की गई थी। बताया जा रहा है कि कार्यसमिति की बैठक में जांच समिति की रिपोर्ट गुरुवार को पेश की गई। सूत्र बताते हैं कि इसमें 7 अवैध नियुक्तियों को निरस्त करने की संस्तुति की गई है। मालूम हो कि इन अवैध नियुक्तियों के बाबत विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने भी कुलाधिपति से शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें-अमरोहा: शासन के निर्देश पर माफिया के खिलाफ चलाया अभियान, गैंगस्टर की 94 लाख की संपत्ति जब्त