कौशांबी: छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत घाट

कौशांबी: छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत घाट

कौशांबी। यूपी में कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर अनैठा गांव में गुरुवार को छोटे भाई ने अपने बड़े भाई से नाराज होकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस …

कौशांबी। यूपी में कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर अनैठा गांव में गुरुवार को छोटे भाई ने अपने बड़े भाई से नाराज होकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि किसी बात से नाराज होकर आमिल ने गुस्से में अपने बड़े भाई मोहम्मद फैयाज (40 साल) पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक केजी सिंह ने बताया कि अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह गांव से बाहर रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन मानसिक तौर पर बीमार होने के बाद वह पढ़ाई छोड़ कर घर में रह रहा था।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: पहले प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जलाया, फिर खुद को भी लगाई आग, महिला की मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री