मुरादाबाद : ‘पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल होने तक करेंगे संघर्ष’

मुरादाबाद : ‘पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल होने तक करेंगे संघर्ष’

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। पदाधिकारियों ने कहा कि यह राज्य कर्मचारियों की जरूरत है, इसे लेकर रहेंगे। सरकार कर्मचारियों और उनके परिवार के भविष्य की रक्षा के लिए इसे अविलंब लागू करे। परिषद के अध्यक्ष श्रीकांत यादव के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। पदाधिकारियों ने कहा कि यह राज्य कर्मचारियों की जरूरत है, इसे लेकर रहेंगे। सरकार कर्मचारियों और उनके परिवार के भविष्य की रक्षा के लिए इसे अविलंब लागू करे।

परिषद के अध्यक्ष श्रीकांत यादव के नेतृत्व में चल रहे संघर्ष में सिंचाई विभाग के संघ सभागार भवन में कर्मचारियों ने सभा की। अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष जेपी मौर्य ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की लंबे समय से चल रहे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार पूरा करे। सिंचाई विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष सुंदर सिंह, जनपद सचिव मनोज चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन प्रणाली सभी विभागों के कर्मचारियों के हित में है।

श्रीकांत ने कहा कि कोविड संक्रमण काल में जिन भत्तों को सरकार ने बंद किया था, उसे बहाल किया जाए। बहुप्रतीक्षित संवर्गीय वेतन विसंगतियों का सरकार शीघ्र निस्तारण करे। सिंचाई विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री उमंग शुक्ला ने कहा कि सरकार से मान्यता प्राप्त संगठनों की नियमित बैठक सुनिश्चित किया जाए।

सभा में राशिद हुसैन, अवधेश कुमार सिंह, संजीव धवन, अरुण प्रताप, कमल सिंह, जयपाल सिंह, दामोदर प्रसाद, अशोक पाल, मनोज भटनागर, चंद्रपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : इको फ्रैंडली दिवाली मनाने का लिया संकल्प