ट्रैक्टर की टक्कर से लोडर चालक सफाई कर्मी की मौत

फर्रुखाबाद, अमृत विचार । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लोडर और ट्रैक्टर में भिड़ंत होने से लोडर चालक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीखाना निवासी हजरत अली (42) नगर पालिका सदर में सफाई कर्मचारी …
फर्रुखाबाद, अमृत विचार । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लोडर और ट्रैक्टर में भिड़ंत होने से लोडर चालक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीखाना निवासी हजरत अली (42) नगर पालिका सदर में सफाई कर्मचारी थे। सोमवार रात करीब 11 बजे वह अपना लोडर लेकर शहर की ओर आ रहे थे। फतेहगढ़ में गांव महरूपुर में ट्रैक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे हजरत अली गंभीर घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को लोहिया अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान हजरत अली की मौत हो गई। पत्नी गुड्डी बेगम व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ये भी पढ़ें-Kanpur E Bus Accident: ई-बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, हुई मौत, पथराव कर तोड़े शीशे