हल्द्वानी: मेडिकल के बाद मामा पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा

हल्द्वानी: मेडिकल के बाद मामा पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा

हल्द्वानी, अमृत विचार। नाबालिग मामा पर अपनी ही भांजी के साथ छेड़छाड़ का आरोप था। मामले में बच्ची के मेडिकल के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई। इस मामले में बनभूलपुरा में रहने वाली महिला ने अपने नाबालिग भाई के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि घटना के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नाबालिग मामा पर अपनी ही भांजी के साथ छेड़छाड़ का आरोप था। मामले में बच्ची के मेडिकल के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई।

इस मामले में बनभूलपुरा में रहने वाली महिला ने अपने नाबालिग भाई के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि घटना के दिन वह किसी काम से बाजार गई थी। घर पर उसकी सात वर्षीय बेटी अकेली थी। इस दौरान आरोपी भाई ने उसके साथ गलत हरकत की। इस मामले में पुलिस ने पहले छेड़छाड़ में केस दर्ज किया था, लेकिन मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी पर एक और धारा बढ़ा दी गई।