फर्रुखाबाद: मानव संपदा पोर्टल पर अनुदानित स्कूलों का डाटा होगा अपलोड

फर्रुखाबाद: मानव संपदा पोर्टल पर अनुदानित स्कूलों का डाटा होगा अपलोड

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों की तरह अनुदानित विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों का पूरा डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होगा। शिक्षा निदेशक बेसिक शुभा सिंह ने बीएसए को डाटा अपलोड कराने का आदेश दिया है। परिषदीय स्कूलों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। अब सरकार …

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों की तरह अनुदानित विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों का पूरा डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होगा। शिक्षा निदेशक बेसिक शुभा सिंह ने बीएसए को डाटा अपलोड कराने का आदेश दिया है।

परिषदीय स्कूलों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। अब सरकार ने अनुदानित स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने की कवायाद शुरू कर दी है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी शिक्षक व कर्मचारियों को प्रमोशन, एसीपी, ट्रांसफर व अवकाश स्वीकृत होंगे। शिक्षक और कर्मचारियों की अब मनमानी नहीं चल पाएगी।

शिक्षा निदेशक बेसिक ने अनुदानित स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों का यह डाटा 31 अक्तूबर तक अपलोड करने का समय निर्धारित किया है। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि आदेश पर अनुदानित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षक व कर्मचारियों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराने का आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद : राशिद सैफी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- शहर के सभी वार्डों में बनेंगे आप के पार्षद