किसान समृद्धि केंद्र : किसानों की सभी मुश्किलें होंगी हल

अमृत विचार, अयोध्या। जिले के शंकरगढ़ बाजार में सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समृद्धि केंद्र खुल जाने से आसपास के ग्रामीणों खाद, बीज व यूरिया के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश …
अमृत विचार, अयोध्या। जिले के शंकरगढ़ बाजार में सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समृद्धि केंद्र खुल जाने से आसपास के ग्रामीणों खाद, बीज व यूरिया के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के अलग-अलग जिलों में 600 केंद्रों का लाइव टेलीकास्ट के जरिये उद्घाटन हुआ है, जो भविष्य किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
केंद्र के संचालक अवनीश चतुर्वेदी ने बताया कि अपना यूरिया कंपनी की ओर से खोले गए इस केंद्र पर मृदा व उर्वरक परीक्षण से लेकर किसानों को उन्नतशील बीज, खाद, कीटनाशक दवाएं किसानों को सब्सिटी के तहत प्रदान की जाएंगी।
इसके साथ ही ड्रोन से स्प्रे की भी सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर एरिया मैनेजर उमाकांत तिवारी, जोगेश कट्टर, हिमांशु, दुर्गेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-अरमानों पर पानी : पहले आत्मनिर्भर बनाने का दिया संदेश फिर छीन लिया रोजगार