रायबरेली: कोल्ड स्टोरेज की चौथी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

रायबरेली। बिना सुरक्षा उपकरण के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज में चार मंजिल पर काम कर रहा मजदूर फिसलकर नीचे गिर गया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली गांव में हुआ है। यहां पर …
रायबरेली। बिना सुरक्षा उपकरण के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज में चार मंजिल पर काम कर रहा मजदूर फिसलकर नीचे गिर गया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली गांव में हुआ है। यहां पर एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हो रहा है।
सोमवार को इस कोल्ड स्टोरेज के चार मंजिल पर सटरिंग का काम चल रहा था। जिसमें क्षेत्र के गांव मुर्शिदाबाद निवासी शैलेंद्र कुमार (30) पुत्र किशोरीलाल मजदूरी कर रहा था। बताते हैं कि चार मंजिल ऊपर काम करते समय श्रमिक का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गया।
इस हादसे के बाद वहां मौजूद मजदूरों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में नीचे गिरे श्रमिक को उठाकर सीएचसी ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था श्रमिक
कोल्ड स्टोरेज की चार मंजिला ऊंचाई कर काम करने वाले श्रमिको की सुरक्षा को लेकर स्टोरेज प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की थी । जिसका परिणाम यह हुआ कि एक गरीब मजदूर की जान चली गई है। आम तौर पर ऐसे ऊंचाई के स्थानों पर काम करने वालों के लिए सेफ्टी बेल्ट पहनना अनिवार्य होता है , किंतु मजदूर की सुरक्षा की परवाह किए बिना उनसे काम लिया जा रहा था। यही नहीं उसके साथ काम करने वाले दर्जनों मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे। अब जब एक मजदूर की मौत हो गई है तो इस मामले में सवाल खड़े हो रहे है। इस मामले में श्रम विभाग भी सक्रिय हुआ है।
यह भी पढ़े:-रायबरेली: कोल्ड स्टोरेज की चार मंजिल ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत