लखनऊ: पसमांदा समाज के सम्मलेन में बोले डिप्टी सीएम, कहा- विपक्षियों ने मुसलमानों को समझा महज वोट बैंक

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आज पसमांदा समाज के मुस्लिमों से जुड़े एक बड़े सम्मलेन का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,” कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दलों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझा। अपने फायदे के लिए यूज किया। …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में आज पसमांदा समाज के मुस्लिमों से जुड़े एक बड़े सम्मलेन का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,” कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दलों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझा। अपने फायदे के लिए यूज किया। फिर छोड़ दिया। अब आप लोगों को बिल्कुल गुमराह नहीं होना है। ऐसे दल कभी मुसलमानों का भला नहीं कर सकते, क्योंकि वह उनकी तरक्की नहीं होने देना चाहते।”
बता दें कि ‘यूपी भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा’ लखनऊ में पसमांदा मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों का सम्मेलन कर रही है। भाजपा का दावा है कि देश में पसमांदा मुसलमानों के लिए इस तरह का पहला कार्यक्रम है। सम्मेलन के जरिए भाजपा साढ़े चार करोड़ अल्पसंख्यक वोटर्स तक पहुंचना चाह रही है। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया। जो कार्यक्रम आए और मौजूद रहे।
बताते चलें कि योगी सरकार 2.0 में भाजपा ने शिया समुदाय की जगह पसमांदा मुस्लिम समाज से आने वाले चेहरे दानिश अंसारी को राज्यमंत्री बनाकर दांव खेला है। इसके साथ सरकार और संगठन के दूसरे बड़े पदों पर भी पसमांदा मुस्लिमों को जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें-रंगोत्सव : प्रतिभागियों ने उकेरी कल्पनाएं