दुस्साहस : बिजली चेकिंग के नाम पर घर में घुसकर अभद्रता, मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। बिजली विभाग के एसडीओ, तीन जेई और चार संविदा कर्मचारी घर में घुस कर ग्रामीण से मारपीट और जाति सूचक गाली देकर अपमानित करने के आरोप में फंस गए हैं। पीड़त की अर्जी पर कोर्ट से हुए आदेश पर कमालगंज थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बिजली विभाग ग्रामीण खंड के …
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। बिजली विभाग के एसडीओ, तीन जेई और चार संविदा कर्मचारी घर में घुस कर ग्रामीण से मारपीट और जाति सूचक गाली देकर अपमानित करने के आरोप में फंस गए हैं। पीड़त की अर्जी पर कोर्ट से हुए आदेश पर कमालगंज थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिजली विभाग ग्रामीण खंड के एसडीओ विनोद कनौजिया, याकूतगंज उपकेंद्र के जेई कैलाश चंद्र, भोलेपुर उपकेंद्र के जेई वेदप्रकाश भारती, विलिजेंस जेई संदीप कुमार, संविदा कर्मी दिवारीलाल, अमित कुमार उर्फ बंटी, धीरज राजपूत, अरविंद कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके खिलाफ कमालगंज के गांव कीरतपुर निवासी शोभाराम धोबी ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी।
इसमें आरोप लगाया था कि वह गांव के विशाल कटियार के खेत बटाई पर किए है। 30 अगस्त 2022 की सुबह विशाल के घर की छत पर मक्का सुखाने के लिए डाल रहा था। विशाल के घर में केबल औरते थीं। उनके पिता बीमार है, वह चारपाई पर लेटे थे। दिन में 12 बजे सभी आरोपी पुलिस बल के साथ दरवाजे में धक्का मार कर घर में घुस आए।
घर में मालिक के न होने और इस तरह घुसने का विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। जाति सूचक गाली देकर अपमानित किया। उसी दौरान विशाल आ गए। संविदा कर्मी उनको एकांत में ले गए और बिजली चेकिंग में कार्रवाई न करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें:- गोंडा: वसूली करने गए बिजली कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने की अभद्रता, डायल 112 पुलिस टीम ने कराया शांत