मुरादाबाद: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज, बुखार पीड़ित रोगियों की हुई रक्त जांच

मुरादाबाद: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पहुंचे मरीज, बुखार पीड़ित रोगियों की हुई रक्त जांच

मुरादाबाद। रविवार को 26 नगरीय और 29 ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीज पहुंचे। इसमें चिकित्सकों ने उनकी जांच कर परामर्श दिया। बुखार पीड़ित रोगियों की रक्त जांच कराई गई। वहीं मरीजों की कोरोना जांच एंटीजन किट से की गई। जिसमें संभावित लक्षण दिखे उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए …

मुरादाबाद। रविवार को 26 नगरीय और 29 ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीज पहुंचे। इसमें चिकित्सकों ने उनकी जांच कर परामर्श दिया। बुखार पीड़ित रोगियों की रक्त जांच कराई गई। वहीं मरीजों की कोरोना जांच एंटीजन किट से की गई। जिसमें संभावित लक्षण दिखे उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना जिला अस्पताल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया।

झांझनपुर हरथला, नवीन नगर, कटघर, टाउनहॉल, नवाबपुरा, फकीरपुरा आदि केंद्रों पर आरोग्य मेले में पुरुषों से अधिक महिला मरीज रहीं। गर्भवती महिलाओं का वजन, रक्तचाप आदि भी जांच केंद्र पर हुई। इसके अलावा कोरोना जांच के नमूने लैब तकनीशियनों ने लिए।

अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी 55 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में मरीजों के इलाज और जांच के साथ दवा भी वितरित किया गया। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर किया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : खनन माफिया जफर के बयान से तय हो सकेगा उत्तराखंड के खनन किंग गुरताज भुल्लर का भविष्य