संभल: हिंदू समाज को लेकर विवादित बयान, प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR

संभल, अमृत विचार। मुस्लिम सम्मेलन में शामिल होने आए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हिंदू समाज को लेकर भड़काऊ बयान दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आने पर भाजपा युवा शक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तहरीर देकर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन लोगों के …
संभल, अमृत विचार। मुस्लिम सम्मेलन में शामिल होने आए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हिंदू समाज को लेकर भड़काऊ बयान दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आने पर भाजपा युवा शक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तहरीर देकर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- संभल: तंबाकू फैक्ट्री पर केंद्रीय जीएसटी टीम का छापा
शुक्रवार को एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली संभल के मोहल्ला चौधरी सराय में स्थित जिला अध्यक्ष चौधरी मुशीर खां के आवास पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा और हिंदू समाज को लेकर विवादित बयान दिया।
कहा कि आज हुकूमत भी उनकी है, जज भी उनके हैं और अदालत भी उनकी है। भाजपा जब कमजोर होती है तो मुसलमानों के मजहब से जुड़े मुद्दे ले आती है। मुस्लिम दो निकाह करते हैं। इज्जत से करते हैं। हिंदू एक शादी करते हैं और तीन रखैल रखते हैं, लेकिन किसी को बताते तक नहीं हैं।
प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, कहा कि मुसलमानों ने 832 साल तक शासन किया है। तब हिंदू समाज के लोग हमारे सामने हाथ जोड़कर जी हजूरी करते थे। इसके साथ ही एक साधु को लेकर भी विवादित बयान दे डाला। कहा कि अगर वो अकेले में मुसलमान की शक्ल देख लेंगे तो पेशाब निकाल जाएगा।
हिजाब को लेकर कहा कि कौन क्या पहनेगा उसे हिंदू तय नहीं करेंगे। बल्कि संविधान से तय होगा। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए भाजपा युवा शक्ति मोर्चा के अक्षित अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, अशद अब्दुल्ला और चौधरी मुशीर खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पत्रकार वार्ता में ज्ञानवापी मामले में जिला कोर्ट के फैसले की सराहना की।
यह भी पढ़ें- संभल: शौचालय, स्नानघर नहीं बनवाने पर FIR, ग्राम प्रधान ने प्रभारी निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप