बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी में आएगी कमी

बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी में आएगी कमी

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग अब हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही स्मार्ट मीटर मिलने के बाद उपभोक्ता के घर पर लगाया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली विभाग का बकाया बिल मिलने में भी आसानी होगी। इसके साथ ही बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा। अभी …

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग अब हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही स्मार्ट मीटर मिलने के बाद उपभोक्ता के घर पर लगाया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली विभाग का बकाया बिल मिलने में भी आसानी होगी। इसके साथ ही बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा। अभी तक शहर में पहले और तीसरे डिवीजन में स्मार्ट मीटर को लगाया गया है। बिजली चोरी रोकने के लिए शासन ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया था।

ये भी पढ़ें – बरेली: FMA की मंडल स्तरीय कार्यकारिणी का गठन, संजय शर्मा बने मंडल अध्यक्ष

जिसके तहत जिले में पहले और चौथे खंड में स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू किया गया था। 22 मार्च 2020 तक जिले में करीब 56 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। उसके बाद तकनीकी खराबी के चलते प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई थी। अब शासन की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने पर लगाई गई रोक हटा ली गई है। शहर के प्रथम डिवीजन में कुल 57 हजार 40 कनेक्शन हैं। जिसमें से करीब 35 हजार से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। बाकी के घरों में अब जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा

इसके अलावा शहर के दूसरे डिवीजन में 46 हजार 775 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वही तीसरे डिवीजन के सभी घरों में भी स्मार्ट मीटर लगेंगे। चौथे डिवीजन के 44764 कनेक्शन हैं। जिसमे सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। मीटर लगाने का टेंडर दो कंपनियों को दिया गया है। हाईटेक स्मार्ट मीटर में तमाम खूबियां हैं। इसके लगने के बाद बिजली चोरी करना मुश्किल होगा। यदि कोई मीटर से छेड़छाड़ करेगा या कटिया डालकर बिजली चोरी करेगा तो सीधे संबंधित एसडीओ और एक्सईएन के पास मैसेज पहुंच जाएगा।

स्मार्ट मीटर पर लगी रोक को हटा दिया गया है। दिसंबर तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम शहर में पूरा कर दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा।- विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता

ये भी पढें – बरेली: SSP ने किया SI को सस्पेंड, शराब के नशे में गए थे रुपयों के लेनदेन का विवाद सुलझाने