बरेली: SSP ने किया SI को सस्पेंड, शराब के नशे में गए थे रुपयों के लेनदेन का विवाद सुलझाने
बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर थाना देवरनियां पर तैनात एक एसआई का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने आरोपी एसआई को सस्पेंड कर दिया है। एसआई का नाम सूरज पाल सिंह बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस को मिली बड़ी …
बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर थाना देवरनियां पर तैनात एक एसआई का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने आरोपी एसआई को सस्पेंड कर दिया है। एसआई का नाम सूरज पाल सिंह बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 95 लाख रुपए की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली pic.twitter.com/bg5AmGmFAI
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 15, 2022
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 95 लाख रुपए की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बरेली पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति थाना देवरनियां पर नियुक्त एसआई पर कुछ आरोप लगा रहा है। वीडियो की जांच के बाद पता चला कि एसआई अपने एक साथी मिट्ठू के फेवर में दूसरे शख्स विनोद से जिनका आपस में रुपयों के लेनदेन का विवाद था, उस संदर्भ में गए थे। इस प्रकरण में एसआई का शराब के नशे में होना भी पाया गया। इस पर एक्शन लेते हुए एसएसपी ने एसआई को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: महंगाई ने निकाला तेल…पानी से जलेंगे दीये, इस दिवाली चाइनीज पर भारी पड़ रहे स्वदेशी आइटम