बालों को शाइनी और सिल्की बनाने के लिए घर पर बनाएं हेयर कंडीशनर, हेयर डैमेज से भी मिलेगा छुटकारा

बालों को शाइनी और सिल्की बनाने के लिए घर पर बनाएं हेयर कंडीशनर, हेयर डैमेज से भी मिलेगा छुटकारा

बालों को शाइनी और सिल्की बनाने के लिए हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल तो आप लोग भी करते होंगे। हेयर कंडीशनर रूखे बालों से लेकर स्प्लिट एंड्स तक ये न जाने कितनी समस्याओं को खत्म करता है। हेयर कंडीशनर बाजार से ही खरीदे जाएं ये जरूरी नहीं है। आप घर पर भी इन्हें बना सकते हैं। …

बालों को शाइनी और सिल्की बनाने के लिए हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल तो आप लोग भी करते होंगे। हेयर कंडीशनर रूखे बालों से लेकर स्प्लिट एंड्स तक ये न जाने कितनी समस्याओं को खत्म करता है। हेयर कंडीशनर बाजार से ही खरीदे जाएं ये जरूरी नहीं है। आप घर पर भी इन्हें बना सकते हैं। आज हम आपको घर पर हेयर कंडीशनर बनाने के तरीके बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे घर पर हेयर कंडीशनर बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आपको भी है सोते समय दांत किटकिटाने की आदत, इन घरेलू उपायों की मदद से करें दूर

सिरका और अंडा
इस हेयर कंडीशनर को बनाने के लिए आपको अंडा, ऑलिव ऑयल, शहद, सिरका और नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। दो अंडों को फेंट लें और उसमें एक चम्मच सिरका और दो चम्मच नींबू का रस डालें। अच्छे से मिला लें। इसमें डेढ़ चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद डालें। इसे मिक्सर में चला लें और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगा रहने दें फिर धो लें। इस कंडीशनर में मिले प्रोडक्ट्स से आपके बाल मजबूत, शाइनी तो होंगे ही साथ ही हेयर फॉल भी कम होगा।

केले का मास्क
आप केले के मास्क से भी अपने बालों को शाइनी और मुलायम बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए एक केला लें और इसमें तीन चम्मच शहद डालें। अब तीन चम्मच दूध और तीन ही चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और एक अंडा डालकर मिक्सर में मिक्स कर लें। इस पेस्ट को बालों पर लगा लें और 30 से 40 मिनट लगा रहने दें फिर धो लें। बता दें ये कंडीशनल रफ और फ्रिजी बाल तो ठीक करता ही है सात ही हेयर डैमेज को भी रिपेयर करता है।

नारियल का तेल और शहद
इसको बनाने के लिए एक चम्मच नारियल का तेल लें और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसमें एक चम्म्च नींबू का रस, दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाबजल मिक्स करें। मिक्सचर को अच्छे से मिला लें और बालों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपके बालों की कंडीशनिंग तो होगी ही साथ ही आपकी बालों की जड़ों को नरिशमेंट भी मिलेगा।

दही का करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक बाउल में अंडा फेंटे और छह चम्मच दही डालें और अच्छे से मिला लें। इससे बालों क मसाज करें और सिर को कवर करके आधे घंटे से 40 मिनट के लिए छोड़ दें। सादे पानी से बाद में बाल धो लें। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन आपके बालों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो उन्हें हेल्दी और शाइनी बनाने के साथ ही स्मूद भी करेगा।

ये भी पढ़ें- हाथों की टैनिंग हटाकर बनाएं खूबसूरत, अपनाएं ये घरेलू उपाय

 

ताजा समाचार

बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा 
हिंदू नेता और बांग्लादेश पुलिस के बीच झड़प में वकील की मौत, 30 संदिग्ध हिरासत में