फर्रुखाबाद में बोले डिप्टी सीएम- गुंडा, माफिया को लेकर विपक्ष चलाती थी सरकार

फर्रुखाबाद। भाजपा कानून व्यवस्था पर विश्वास करती है। पार्टी के एजेंडा में कानून व्यवस्था नंबर एक पर है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। विपक्ष गुंडा, बदमाश और माफियाओं को लेकर सरकार चलाती थी। यह बात डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा …
फर्रुखाबाद। भाजपा कानून व्यवस्था पर विश्वास करती है। पार्टी के एजेंडा में कानून व्यवस्था नंबर एक पर है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। विपक्ष गुंडा, बदमाश और माफियाओं को लेकर सरकार चलाती थी। यह बात डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद जिला उनके हृदय और कार्यप्रणाली में नंबर एक पर है। यहां सभी अव्यवस्थाएं दुरुस्त होगी। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे जिले में आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचने पर कक्ष में प्रवेश के दौरान कार्यकर्ता और नेताओं में धक्कामुक्की हो गई। सांसद मुकेश राजपूत, जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, सुरभि गंगवार, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर स्वागत किया। अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से नगर मजिस्ट्रेट की शिकायत की।
वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व विकास को लेकर सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, उन सभी को धरातल पर उतारना उनका मुख्य उद्देश्य है। भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। वह शनिवार को स्वास्थ्यओं समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। प्रत्येक अस्पताल में एक डॉक्टर की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।
जिले में सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिस दिन परिवारवाद समाप्त हो जाएगा, देश कांग्रेस को धन्यवाद देगा। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ीं, चार पुलिसकर्मी घायल