बरेली: भव्य स्टाल पर की जाएगी ओएसओपी उत्पादों की बिक्री, पीएम देश भर में एक साथ करेंगे शुरुआत
बरेली, अमृत विचार। ”वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” (ओएसओपी) के तहत स्टेशन के स्थानीय प्रचलित और प्रख्यात उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिनमें कारीगर उत्पाद , कुम्हार उत्पाद , बुनकर/हाथ बुनकर उत्पाद , शिल्पकार उत्पाद, स्थानीय आदिवासी उत्पाद आदि के स्टाल लगाए जा रहे हैं। जंक्शन पर भी इसकी शुरुआत बीते दिनों की जा …
बरेली, अमृत विचार। ”वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” (ओएसओपी) के तहत स्टेशन के स्थानीय प्रचलित और प्रख्यात उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिनमें कारीगर उत्पाद , कुम्हार उत्पाद , बुनकर/हाथ बुनकर उत्पाद , शिल्पकार उत्पाद, स्थानीय आदिवासी उत्पाद आदि के स्टाल लगाए जा रहे हैं। जंक्शन पर भी इसकी शुरुआत बीते दिनों की जा चुकी है। जिसमें जरी-जरदोजी, बांस-बेंत व अन्य उत्पादों के स्टाल 15-15 दिन के लिए लगाए गए।
रेल प्रशासन अब पूरी भव्यता के साथ इस योजना को शुरू करने वाला है। इसके लिए जंक्शन पर एक भव्य स्टाल बनकर तैयार हो गया है। जंक्शन के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के स्टेशनों पर एक साथ इस योजना का आरंभ किया जाएगा। इस महीने के अंत या नवंबर में प्रधानमंत्री वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की शुरुआत कर सकते हैं।
मुरादाबाद में पीतल के बने उत्पाद, हरदोई स्टेशन पर खादी एवं हैंडलूम उत्पाद, सफीपुर स्टेशन पर मिट्टी के खिलौने, बरेली जंक्शन पर जरी-जरदोजी , देहरादून में ब्रह्मकमल टोपी , हरिद्वार स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट, वूलन उत्पाद, शहद आदि के स्टाल लगाए जा रहे हैं। मुरादाबाद रेल मंडल के 29 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना की शुरुआत की गई है। भविष्य में इसे मंडल के सभी 121 स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – बरेली: खनन माफिया जफर पर एक लाख का इनाम घोषित, पुलिस टीम पर भी कर चुका है हमला