अल्मोड़ा: वाइन शॉप में जा घुसा ब्रेक फेल वाहन, सेल्समैन और एक ग्राहक घायल

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड सल्ट मुख्यालय मौलेखाल में गुरुवार की देर शाम ब्रेक फेल होने से एक मैक्स जीप शराब की दुकान के अंदर जा घुसी। हादसे में दुकान की दीवार टूटने के कारण दुकान में मौजूद एक सेल्समैन और एक ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड सल्ट मुख्यालय मौलेखाल में गुरुवार की देर शाम ब्रेक फेल होने से एक मैक्स जीप शराब की दुकान के अंदर जा घुसी। हादसे में दुकान की दीवार टूटने के कारण दुकान में मौजूद एक सेल्समैन और एक ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाहन और चालक को पुलिस ने तत्काल कब्जे में ले लिया। मैक्स वाहन स्वामी वाहन के ब्रेक खराब होने के कारण उसे मौलेखाल के एक मिस्त्री के पास लाया था। वाहन की मरम्मत के बाद जब मिस्त्री वाहन को चेक करने लगा तो थोड़ा दूर जाकर वाहन के ब्रेक फिर फेल गए और मैक्स जीप वाइन शॉप की दीवार तोड़ते हुए उसके अंदर घुस गई।
जिस कारण वाइन शॉप का सेल्समैन शंकर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मौलेखाल और ग्राहक भोला दत्त पुत्र नित्यानंद निवासी रथखाल दीवार के मलबे के नीचे आ गए। आनन-फानन में आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मदद को दौड़े और दोनों को मलबे से बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया।
हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने भोला दत्त को रामनगर रेफर कर दिया। जबकि शंकर का यहीं उपचार किया गया। हादसे की सूचना मिलने केबाद तहसीलदार पूरन पांडे और सल्ट थाने के एसआई पूरन पांडे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद वाहन और उसके चालक को पकड़ ले लिया।