भदोही में पहला कालीन मेला कल से, पहुंचेगें 200 विदेशी आयातक

भदोही में पहला कालीन मेला कल से, पहुंचेगें 200 विदेशी आयातक

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में योगी सरकार के सहयोग से शहर में विकसित की गयी ‘कार्पेट सिटी, में इस सप्ताहांत कल से पहली बार कालीन मेला सजने जा रहा है। कार्पेट सिटी में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘एक्सपो मार्ट, में होने वाले तीन दिवसीय कालीन मेले में दुनिया भर …

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में योगी सरकार के सहयोग से शहर में विकसित की गयी ‘कार्पेट सिटी, में इस सप्ताहांत कल से पहली बार कालीन मेला सजने जा रहा है। कार्पेट सिटी में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘एक्सपो मार्ट, में होने वाले तीन दिवसीय कालीन मेले में दुनिया भर के लगभग 200 आयातक शिरकत करेंगे। यह मेला 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा।

कालीन मेले में अमेरिका, इटली और जर्मनी सहित खाड़ी देशों से लगभग दो सौ विदेशी आयातक भारत की विशिष्ट बुनकर कला के विभिन्न पहलुओं से रूबरू होंगे। भदोही जिले में सजने वाले कालीन मेले को लेकर सीईपीसी प्रशासनिक समिति के युवा सदस्य रोहित गुप्ता ने यहां बताया कि वैश्विक मंदी व कोविड जैसी महामारी के बीच 200 विदेशी आयातकों का आना मोदी व योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। इस मेले में लगभग 250 करोड़ रुपये का कालीन व्यवसाय होने की उम्मीद है।

कालीन मेले का उद्घाटन केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी। सीईपीसी के सदस्य ने बताया कि इस मेले से भदोही, मिर्जापुर कालीन परिक्षेत्र के छोटे व मध्यम वर्गीय निर्यातकों को काफी लाभ होगा। उधर, पहली बार भदोही जिले में लगने वाले इस कालीन मेले में इतनी बड़ी संख्या में आ रहे विदेशी आयातकों को लेकर कार्पेट एक्सपो मार्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें:-भदोही हादसाः अस्पताल में भर्ती लोगों से मिले मंत्री अनिल राजभर व दयाशंकर, परिजनों दिया बेहतर इलाज का भरोसा

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट