टेक ऑफ करते ही विमान बोइंग 747 में लगी आग, जलता हुआ मेन लैंडिंग गियर टायर जमीन पर गिरा

टेक ऑफ करते ही विमान बोइंग 747 में लगी आग, जलता हुआ मेन लैंडिंग गियर टायर जमीन पर गिरा

रोम। इटली में उड़ान भरते समय एक बोइंग 747 विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया है। विमान ने जब उड़ान भरी तो जमीन छोड़ते ही उसका एक टायर जलकर जमीन पर गिर गया। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरने के साथ ही टायर में …

रोम। इटली में उड़ान भरते समय एक बोइंग 747 विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया है। विमान ने जब उड़ान भरी तो जमीन छोड़ते ही उसका एक टायर जलकर जमीन पर गिर गया। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरने के साथ ही टायर में आग लग गई और वो जमीन पर गिर गया। गिरने के दौरान जलते हुए टायर से पूंछ की तरह धुंआ निकल रहा है। हालाकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

हादसा मंगलवार को इटली के टारंटो एयरपोर्ट में हुआ। बोइंग 747 विमान आमतौर पर परिवहन के लिए उपयोग किए जाते हैं। बोइंग ने कहा- अमेरिका के चार्ल्सटन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मालवाहक विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

बोइंग 747 कार्गो विमान में 18 टायर हैं। यही वजह रही कि विमान दूसरे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर सका। विमान से अलग हुए टायर का वजन करीब 100 किलो है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान से अलग हुआ टायर एयरपोर्ट के पास एक अंगूर के बाग से मिला।

हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें एक टायर प्लेन से टेक ऑफ करने के बाद रनवे पर गिरते नजर आ रहा है। वीडियो में विमान से धुआं भी निकलता देखा जा सकता है।