फर्रुखाबाद: मुकदमाती माल पेश न करने में थानाध्यक्ष व पैरोकार फंसे

फर्रुखाबाद: मुकदमाती माल पेश न करने में थानाध्यक्ष व पैरोकार फंसे

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। प्रधान की हत्या के मुकदमे की सुनवाई के वक्त मुकदमाती माल पेश न करने में मेरापुर थानाध्यक्ष और पैरोकार फंस गए हैं। थानाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में प्रकीर्ण वाद (मुकदमा) दर्ज किया गया और पैरोकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी को पत्र भेजा गया है। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। प्रधान की हत्या के मुकदमे की सुनवाई के वक्त मुकदमाती माल पेश न करने में मेरापुर थानाध्यक्ष और पैरोकार फंस गए हैं। थानाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में प्रकीर्ण वाद (मुकदमा) दर्ज किया गया और पैरोकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी को पत्र भेजा गया है।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव बिजौरी निवासी सुरेंद्र सिंह की 4 अगस्त 2017 को गांव नगला बाले के नजदीक गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सुरेंद्र सिंह उस समय बिजौरी ग्राम सभा के प्रधान थे। भाई भूमिराज सिंह यादव ने गांव नगला मना निवासी आदित्य कुमार उर्फ गुड्डू और गांव बिजौरी निवासी रामू पंडित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

उच्च न्यायालय ने इस मुकदमे को जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया है। बुधवार को मुकदमे के गवाह दरोगा एएच जैदी जिला हापुड़ और दरोगा राजबहादुर सिंह ललितपुर से कोर्ट में आए। दोनों आरोपी भी जेल से कोर्ट में पेश हुए, लेकिन मुकदमे के पैरोकार सिपाही देवेंद्र कुमार एक बजे तक मुकदमाती माल लेकर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।

इसमें थानाध्यक्ष मेरापुर की भी लापरवाही सामने आई। न्यायाधीश ने थानाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में प्रकीण वाद दर्ज कर नोटिस जारी किया है। पैरोगार देवेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र भेजा है। मुकदमे में 19 अक्तूबर की तारीख लगाई है।

यह भी पढ़ें… फर्रूखाबाद : नलकूप के पास सो रहे ग्रामीण की हत्या