हल्द्वानी: लंबे समय से नहीं आ रहे पटवारी, लोग परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। तल्ली हल्द्वानी अतिरिक्त क्षेत्र में पटवारी लंबे समय से नहीं आ रहे हैं। पार्षद मनोज जोशी और अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर संज्ञान लेने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनके क्षेत्र के पटवारी लंबे समय से नहीं आ रहे हैं। इस कारण वहां के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तल्ली हल्द्वानी अतिरिक्त क्षेत्र में पटवारी लंबे समय से नहीं आ रहे हैं। पार्षद मनोज जोशी और अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर संज्ञान लेने की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनके क्षेत्र के पटवारी लंबे समय से नहीं आ रहे हैं। इस कारण वहां के लोगों के कई काम अटक गए हैं। लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपना समय खर्च करके पटवारी के यहां पहुंचते हैं, लेकिन वहां पर पटवारी नहीं मिलते हैं। ऐसे में लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
इसके अलावा पार्षद ने हरिदत्त पंत स्कूल में हो रही तमाम समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत करवाया। उन्होंने डीएम ने उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। डीएम ने भरोसा दिया है कि वह उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करवाएंगे।