बलरामपुर: सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, दिए निर्देश

बलरामपुर: सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, दिए निर्देश

बलरामपुर, अमृत विचार। यूपी में बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। आज सीएम योगी खुद बाढ़ की विभीषिका को देखने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। मुख्यमंत्री खुद भी बलरामपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने अपने हाथों से राहत सामग्री का वितरण किया। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं …

बलरामपुर, अमृत विचार। यूपी में बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। आज सीएम योगी खुद बाढ़ की विभीषिका को देखने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। मुख्यमंत्री खुद भी बलरामपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने अपने हाथों से राहत सामग्री का वितरण किया। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि सभी मंत्री समूह जिलों में भ्रमण पर निकलें और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्यों को और बेहतर करने का प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में हुई भारी बारिश से उपजी परिस्थितियों की समीक्षा की। वर्तमान में राप्ती और सरयू (घाघरा) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मुख्यमंत्री ने नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित सभी जिलों में राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज करने और एडीएम-जॉइंट मैजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जिलों में कंट्रोल रूम को 24×7 क्रियाशील रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में अत्यधिक बरसात से जनजीवन, पशुधन और खेती-किसानी पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है। कई जनपदों में जन-धन हानि की सूचना मिली है। राज्य सरकार सभी प्रभावित जनों की सुरक्षा और भरण-पोषण के लिए जरूरी प्रबंध करने को प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें-तबाही : बाढ़ के पानी में बह गये दो युवक, जान बचाकर भागे ग्रामीण

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री