बरेली: आकाशवाणी और दूरदर्शन के पत्रकारों को दिलाई थी मान्यता

बरेली: आकाशवाणी और दूरदर्शन के पत्रकारों को दिलाई थी मान्यता

बरेली अमृत विचार। आकाशवाणी-दूरदर्शन के पत्रकार रहे जनार्दन आचार्य मुलायम सिंह यादव को तुरंत निर्णय लेने वाला कद्दावर नेता बताते हैं। बताया कि वह आकाशवाणी-दूरदर्शन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। उन्हें बताया गया कि आधे से ज्यादा जिला संवाददाताओं को मान्यता नहीं है। इस पर वह तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से उनके …

बरेली अमृत विचार। आकाशवाणी-दूरदर्शन के पत्रकार रहे जनार्दन आचार्य मुलायम सिंह यादव को तुरंत निर्णय लेने वाला कद्दावर नेता बताते हैं। बताया कि वह आकाशवाणी-दूरदर्शन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। उन्हें बताया गया कि आधे से ज्यादा जिला संवाददाताओं को मान्यता नहीं है। इस पर वह तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मिले। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि दूरदर्शन-आकाशवाणी के जिलों में तैनात संवाददाताओं की मान्यता नहीं है ।

ये भी पढ़ें – बरेली: निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह, 27 अफसर जांचेंगे कितने नाले हुए साफ

मुलायम सिंह ने सूचना निदेशक को आदेश दिया कि जिन जिलों में दूरदर्शन-आकाशवाणी के संवाददाताओं को मान्यता नहीं है, उन्हें मान्यता दी जाए। जनार्दन आचार्य ने बताया ऐसे तुरंत निर्णय लेने वाले पत्रकारों के हितैषी मुख्यमंत्री ने वर्षों की समस्या का कुछ ही देर में निदान कर दिया।

ये भी पढ़ें – बरेली: गैर मान्यता प्राप्त तरीके से चल रहे हैं 84 मदरसे, तैयार हो रही है रिपोर्ट