बरेली: शहर में जगह-जगह साबिर पाक की सजी महफिल

अमृत विचार बरेली। सिविल लाइंस स्थित मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियां पर साबिर पाक कलीयरी के कुल शरीफ की महफिल सजाई गई। दरगाह नासिर मियां के खादिम सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने साबिर पाक की जिंदगी पर रौशनी डाली। कुल शरीफ की रस्म अदायगी के बाद मुल्क व आवाम की सलामती खुशहाली …
अमृत विचार बरेली। सिविल लाइंस स्थित मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियां पर साबिर पाक कलीयरी के कुल शरीफ की महफिल सजाई गई। दरगाह नासिर मियां के खादिम सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने साबिर पाक की जिंदगी पर रौशनी डाली। कुल शरीफ की रस्म अदायगी के बाद मुल्क व आवाम की सलामती खुशहाली के लिए खुसूसी दुआ की गई।
इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि साबिर ए पाक ने हम सबको सब्र की सीख दी है। लोगों की मदद हर हाल में करें। इसके अलावा जिले में मस्जिदों में भी साबिर पाक के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।
ये भी पढ़ें – बरेली: बेटे को खोया तो टीबी मरीजों की बनीं पालनहार