बरेली: मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

बरेली: मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

बरेली, अमृत विचार। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक चिकित्सालय में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक डा. एसआर वर्मा की ओर से आमजन व मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोजमर्रा की दिनचर्या के दौरान भी मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, जिससे …

बरेली, अमृत विचार। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक चिकित्सालय में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक डा. एसआर वर्मा की ओर से आमजन व मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोजमर्रा की दिनचर्या के दौरान भी मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, जिससे बचने के लिए योगा, ध्यान को अपनी दिनचर्या में अवश्य करना शुरु करें।

इस दौरान डा. सीपी मल्ल, डा. जेपी गंगवार, डा. अनुराधा, डा. वर्तिका, डा. अखिलेश शर्मा, डा. आलोक शुक्ला, उमेश शर्मा प्रबंधक, के एम प्रजापति फार्मासिस्ट, आकांक्षा अग्रवाल क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: बारिश की वजह से कई ट्रेनें और एसी बसें निरस्त