यूजी में प्रवेश के लिए आवेदन से चूक गये हैं तो यूपी की इस यूनिवर्सिटी में अभी भी है मौका

लखनऊ। यूजी (स्नातक) में प्रवेश पाने में चूक गये हैं तो अभी-अभी उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी आवेदन का मौका है। छात्र अभी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) प्रयागराज में आनलाइन http://www.uprtou.ac.in/ आवेदन कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी हर मंडल स्तर पर रीजनल सेंटर मौजूद हैं। साथ ही हर जिले में परीक्षा केन्द्र भी …
लखनऊ। यूजी (स्नातक) में प्रवेश पाने में चूक गये हैं तो अभी-अभी उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी आवेदन का मौका है। छात्र अभी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) प्रयागराज में आनलाइन http://www.uprtou.ac.in/ आवेदन कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी हर मंडल स्तर पर रीजनल सेंटर मौजूद हैं। साथ ही हर जिले में परीक्षा केन्द्र भी भी बने हुए हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन सकते हैं।
आवेदन मौका सिर्फ पांच दिनों तक
राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय यूपीआरटीओयू की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि छूटे हुए छात्र पांच दिनों तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक है।
1300 अध्ययन केन्द्रों को कमांड कर रही यूनिवर्सिटी
मुक्त विश्वविद्यालय में इस समय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जा रही है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं, जिससे छात्रों को असुविधा न हो। इस तरह की व्यवस्था से प्रवेशार्थी भी सचेत रहेंगे और फॉर्म भरने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस व्यवस्था में सुधार से छात्रों को काफी राहत मिली है।