वेनेजुएला में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, 22 लोगों की मौत, 55 लापता

वेनेजुएला में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, 22 लोगों की मौत, 55 लापता

काराकास। वेनेजुएला के उत्तरी प्रांत अरागुआ में भूस्खलन के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य लापता बताए गए हैं। उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने रविवार को टेलीविजन पर जारी एक बयान में कहा, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इसे आपदा क्षेत्र घोषित करने जा रहे हैं और उन्होंने तीन दिन के …

काराकास। वेनेजुएला के उत्तरी प्रांत अरागुआ में भूस्खलन के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य लापता बताए गए हैं। उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने रविवार को टेलीविजन पर जारी एक बयान में कहा, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इसे आपदा क्षेत्र घोषित करने जा रहे हैं और उन्होंने तीन दिन के शोक की भी घोषणा की है। बयान के अनुसार, भूस्खलन भारी वर्षा के कारण हुआ है। बारिश के कारण राजधानी काराकस से लगभग 60 किमी दूर स्थित लास तेजेरियास शहर के पास कई नदियां उफान पर है।

रोड्रिग्ज ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर कहा, हमें 22 लोगों के शव मिल चुके हैं और 55 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए बोलिवेरियन राष्ट्रीय सशस्त्र बलों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण जिन लोगों के मकान तबाह हो गए हैं, उनके लिए आश्रयस्थल बनाए जाएंगे और क्षतिग्रस्त व्यवसायों को सहायता प्रदान की जाएगी।

वेनेजुएला में पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश के कारण देश के 23 राज्यों में से 11 में बाढ़ आ गई है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बचावकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों समेत 20,000 अधिकारियों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत के साथ कारोबार को लेकर ताइवानी राजदूत ने कहा- FTA पर जल्द होने चाहिए दोनों देशों के हस्ताक्षर