हल्द्वानी: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विभिन्न वर्गों में चुने गए 48 खिलाड़ी

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी चुने गए जो नवंबर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। रविवार को दीक्षांत स्कूल में दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई मैच हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय रक्षा लेखा सेवा के उप नियंत्रक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी चुने गए जो नवंबर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
रविवार को दीक्षांत स्कूल में दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई मैच हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय रक्षा लेखा सेवा के उप नियंत्रक जीवेंद्र त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के लिए जीत-हार नहीं बल्कि खेलना महत्वपूर्ण है।
सभी खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलना चाहिए। अंतिम दिन हुए कड़े मुकाबलों में खिलाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टूर्नामेंट में बालक वर्ग में अंडर-11 में अथर्व जुयाल, चिराग परगाई, रिशांक, निसर्ग भट्ट, अंडर-13 में एकलव्य, सुजल, हिमांक, अक्षज, अंडर-15 में सक्षम मित्तल, शिवांग, अविरल, भास्कर, अंडर-17 में सक्षम मित्तल, प्रियांशु जोशी, सक्षम ढींगरा, एकलव्य ढींगरा, अंडर-19 में सक्षम मित्तल, प्रियांशु जोशी, आशीष वैश्य, प्रियम श्रीवास्तव चुने गए।
वहीं, बालिका वर्ग में अंडर-11 मानवी कोरंगा, भव्या रावत, ख्याती शर्मा, विदुषी शर्मा, अंडर-13 भूमिका सूठा, मानवी कोरंगा, गरिमा बिष्ट, ख्याती शर्मा, अंडर-15 में दिव्या जोशी, भूमिका सूठा, वर्चस्वि कांडपाल, ज्योतिका परगाई, अंडर-17 में भूमिका सूठा, अनुष्का लोहनी, ज्योतिका परगाई, मानवी कोरंगा, अंडर-19 में भूमिका सूठा, अनुष्का लोहनी, दिव्या जोशी, पूजा मिश्रा ने बाजी मारी।
ओपन महिला वर्ग में अनुष्का लोहनी, ऋषिका खुल्लर, भूमिका सूठा, वर्चस्वी कांडपाल, ओपन पुरुष वर्ग में सक्षम मित्तल, वैभव नागपाल, पीयूष सिंह, प्रियांशु जोशी चुने गए। सभी चयनित खिलाड़ी नवंबर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस दौरान नैनीताल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समित टिक्कू, संदीप गुप्ता, रजत अग्रवाल, योगेश पांडे, राजीव लोचन, पीयूष कुमार, किशन तिवाड़ी, किशोर भगत आदि ने चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।