चित्रकूट: गांवों की चौपालों में शाम को होगा भजन-कीर्तन- जयवीर सिंह

चित्रकूट: गांवों की चौपालों में शाम को होगा भजन-कीर्तन- जयवीर सिंह

अमृत विचार, चित्रकूट। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की लगभग 58 हजार ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार इन गांवों में चौपालों पर संस्कृति विभाग द्वारा ढोलक, मजीरा, हारमोनियम उपलब्ध कराकर सुबह-शाम भजन-कीर्तन का कार्यक्रम …

अमृत विचार, चित्रकूट। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की लगभग 58 हजार ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार इन गांवों में चौपालों पर संस्कृति विभाग द्वारा ढोलक, मजीरा, हारमोनियम उपलब्ध कराकर सुबह-शाम भजन-कीर्तन का कार्यक्रम कराने की रूपरेखा बना रही है। पर्यटन मंत्री ने रविवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लालापुर में जिले के पर्यटन विकास के द्वितीय चरण के कामों के लिए भूमि पूजन किया।

पर्यटन मंत्री ने सभी को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दीं। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले के सर्वांगीण विकास की चिंता है। लालापुर में हुआ विकास इस बात का प्रमाण है। समारोह में मुख्यमंत्री को आना था पर किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित हो गया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के कण-कण में भगवान श्रीराम का वास रहा है। महर्षि वाल्मीकि ने भी यहां पर तप किया है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के किलों के सुंदरीकरण का काम शुरू कराया जा रहा है। वहां पर अनुदान देकर होटल आदि का संचालन कराया जाएगा।

बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावना है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम समय पर गुणवत्तापूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इस मौके पर भाजपा के जनपद प्रभारी देवेश कोरी, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह, महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर के महंत भरत दास महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव आदि ने भी विचार रखे।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आगंतुकों का स्वागत किया और अधिकारियों को समय से काम पूरा कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने भी सबको वाल्मीकि जयंती की बधाई दी। पूर्व मंत्री, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया। आसावर माता के मंदिर में पूजन अर्चन कर पर्यटन विकास के कामों के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया और पौधे भी रोपे गए। कार्यक्रम के दौरान संत-महंत, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

सरकार ने बनाया इको टूरिज्म बोर्ड

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इको टूरिज्म बोर्ड भी बनाया है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं। जिले में प्रथम फेज के काम लगभग पूरे हो चुके हैं। द्वितीय फेज के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसमें से साढ़े 12 करोड़ लालापुर के विकास के लिए दिए गए हैं। सरकार ने चित्रकूट तथा लालापुर क्षेत्र के विकास के लिए सांस्कृतिक केंद्र की भी स्थापना की है।

यह भी पढ़ें… मुरादाबाद : 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल, बारिश के चलते लिया गया फैसला

ताजा समाचार

Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट