Team India : भारत के लिए वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले शाहबाज अहमद बने 247वें खिलाड़ी
रांची। रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले जा रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भारत के लिये एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले 247वें खिलाड़ी बने। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से खेलनेवाले पहले खिलाड़ी आबिद अली हैं। आबिद अली ने …
रांची। रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले जा रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भारत के लिये एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले 247वें खिलाड़ी बने।
एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से खेलनेवाले पहले खिलाड़ी आबिद अली हैं। आबिद अली ने 1974 में भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यह श्रेय हासिल किया था। हरियाणा के मेवात के रहनेवाले शाहबाज़ 12 दिसम्बर 1994 को पैदा हुए। शाहबाज ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच हैदराबाद के खिलाफ बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेला था।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले शाहबाज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को अपना आदर्श मानने वाले शाहबाज बंगाल के स्टोक्स बनने की चाहत रखते हैं। मानव रचना यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग करने वाले शाहबाज का जब चयन हरियाणा टीम में नहीं हुआ तब उन्होंने बंगाल की तरफ रुख किया। उस समय सौरभ गांगुली ने अंडर-23 के कोच सौराशीष लाहिड़ी से शाहबाज को टीम में शामिल करने की सिफारिश की।
शाहबाज ने 2018 में प्रशम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने इसी सत्र में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के विरूद्ध खेलते हुए 116 रन बनाने के साथ-साथ आठ विकेट झटककर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। शाहबाज ने अपने पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन देकर यानेमन मलान का विकेट लिया और रीजा हेंड्रिक्स का शानदार कैच पकड़ा।
ये भी पढ़ें : IND vs SA 2nd ODI Series : रांची में भारत की पहले बॉलिंग, दक्षिण अफ्रीका का कप्तान बदला…देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11