IND vs SA 2nd ODI Series : रांची में भारत की पहले बॉलिंग, दक्षिण अफ्रीका का कप्तान बदला…देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची में खेला जा रहा है।इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजर सीरीज में वापसी पर टिकी है। टीम इंडिया ने यहां टॉस गंवा दिया और अब दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में …
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची में खेला जा रहा है।इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजर सीरीज में वापसी पर टिकी है। टीम इंडिया ने यहां टॉस गंवा दिया और अब दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए गए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी केशव महाराज कर रहे हैं, तेंबा बावुमा फिट नहीं हैं। तबरेज शम्सी भी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है।
2ND ODI. India XI: S Dhawan (c), S Gill, S Iyer, I Kishan, S Samson (wk), W Sundar, S Thakur, S Ahmed, K Yadav, A Khan, M Siraj. https://t.co/w3junpRSTt #INDvSA @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
आपको बता दें कि कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। लखनऊ में हुए पहले वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल हुई थी, लेकिन दूसरे वनडे में टीम इंडिया अपनी गलतियों को दोहराने से बचना चाहेगी।
? Team News ?
2⃣ changes for #TeamIndia as Shahbaz Ahmed, on debut, & @Sundarwashi5 are named in the team. #INDvSA
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKiAHZ
A look at our Playing XI ? pic.twitter.com/gmc4Yg3KfI
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार…
भारत की प्लेइंग-11 : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, बॉर्न फॉर्टुइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया