आजमगढ़: रिश्वत लेते रोडवेज के बाबू का वीडियो वायरल, आरएम ने किया निलंबित

आजमगढ़। यूपी के राज्य सड़क परिवहन निगम के आजमगढ़ कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एक लिपिक का वीडियो वायरल होने पर उसे शनिवार को निलंबित कर दिया गया। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के एन चौधरी ने यह मामले संज्ञान में आते ही रिश्वतखोरी में लिप्त स्थापना लिपिक बालचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर …
आजमगढ़। यूपी के राज्य सड़क परिवहन निगम के आजमगढ़ कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एक लिपिक का वीडियो वायरल होने पर उसे शनिवार को निलंबित कर दिया गया। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के एन चौधरी ने यह मामले संज्ञान में आते ही रिश्वतखोरी में लिप्त स्थापना लिपिक बालचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आजमगढ़ जिले के अंबेडकर डिपो में तैनात लिपिक बालचंद द्वारा 1000 रुपये की घूस लिए जाने तथा अपने अधिकारी के नाम पर बड़ी रकम मांगे जाने की बात उजागर हुई। मामला क्षेत्रीय प्रबंधक के संज्ञान में आते ही उन्होंने सभी पहलुओं की जांच कर स्थापना लिपिक बालचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। चौधरी ने कहा कि परिवहन निगम की छवि को धूमिल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बिजली विभाग का एसडीओ निलंबित