बरेली: उलेमा के विरोध के बावजूद डीजे लेकर पहुंचे अंजुमन, जुलूस-ए-मोहम्मदी में जमकर थिरके

बरेली: उलेमा के विरोध के बावजूद डीजे लेकर पहुंचे अंजुमन, जुलूस-ए-मोहम्मदी में जमकर थिरके

बरेली, अमृत विचार। उलेमा के विरोध के बावजूद भारी संख्या में अंजुमन (जुलूस-ए-मोहम्मदी) में डीजे लेकर पहुंचे। जिन कव्वालियों व रीमिक्स गानों के बजाने पर पाबंदी थी, जुलूस में उस पर युवा जमकर थिरके। जुलूस से पहले कहा जा रहा था कि डीजे लाने वाली अंजुमनों को जुलूस में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। कमेटी …

बरेली, अमृत विचार। उलेमा के विरोध के बावजूद भारी संख्या में अंजुमन (जुलूस-ए-मोहम्मदी) में डीजे लेकर पहुंचे। जिन कव्वालियों व रीमिक्स गानों के बजाने पर पाबंदी थी, जुलूस में उस पर युवा जमकर थिरके। जुलूस से पहले कहा जा रहा था कि डीजे लाने वाली अंजुमनों को जुलूस में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

कमेटी से जुड़े तारिक सईद ने बताया कि जो अंजुमन इस बार डीजे लेकर आईं थी उन्होंने अगले साल से डीजे ना लाने का वादा किया और आवाज भी कम कर ली। अंजुमनों की भी मजबूरी थी, क्योंकि उन्होंने डीजे पहले से बुक कर लिया था।

ये भी पढ़ें : बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील- डीजे, गाना-बजाना, थिरकना जुलूस-ए-मोहम्मदी में नाजायज, सर तन से जुदा का नारा न लगाएं नौजवान