बरेली: स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने का कल अंतिम दिन

बरेली, अमृत विचार। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की सोमवार को अंतिम तिथि है। अभी तक आठ दिनों में 23 हजार ही परीक्षा फार्म भरे गए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम व बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 1 अक्टूबर से भरे जा रहे हैं। फार्म में विषय चयन की परेशानी की वजह से …
बरेली, अमृत विचार। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की सोमवार को अंतिम तिथि है। अभी तक आठ दिनों में 23 हजार ही परीक्षा फार्म भरे गए हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम व बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 1 अक्टूबर से भरे जा रहे हैं। फार्म में विषय चयन की परेशानी की वजह से कम संख्या में ही छात्रों के फार्म भरे गए हैं।
बीए में 15185, बीकॉम में 1193, बीएससी में 5973 व बीबीए में 115 फार्म भरे गए हैं। इसके अलावा एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीबीए, बीलिब, एमलिब, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए, बीकॉम वित्त व वित्तीय सेवाएं के सम सेमेस्टर और बीएससी कृषि अष्टम सेमेस्टर व एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल भाग एक व दो के पूरक परीक्षा के भी फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। महाविद्यालयों को 13 अक्टूबर तक भरे हुए फार्म ऑनलाइन स्वीकृत करने हैं।
ये भी पढ़ें – बरेली: आंशिक सूखे ने रुलाया, बारिश ने किसानों को आंसू पोंछने का मौका भी नहीं दिया