Women’s Asia Cup 2022 : एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर
सिलहट। भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को यहां मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। भारत के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, …
सिलहट। भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को यहां मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। भारत के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रेणुका सिंह और स्नेह राणा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तान स्मृति ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। युवा सनसनी शेफाली ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 44 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन की पारी खेली। इसी के साथ 18 वर्षीय शेफाली टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गयीं। स्मृति ने शेफाली का साथ देते हुए 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की।
India back to winning ways in the #WomensAsiaCup2022 ?
Scorecard: https://t.co/egcKxhjLAB pic.twitter.com/aquiD32eM3
— ICC (@ICC) October 8, 2022
.@TheShafaliVerma bags the Player of the Match award for her cracking half-century at the top against Bangladesh. ????#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvBAN pic.twitter.com/jivVYE5Gsa
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022
हालांकि कड़ी धूप और नमी में थके हुए बल्लेबाज पारी की रफ्तार बरकरार नहीं रख सके। स्मृति 38 गेंदों पर छह चौकों के साथ 47 रन बनाकर रनआउट हो गईं। अपना अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद शेफाली भी पवेलियन लौट गयीं। पहले 10 ओवर में 91 रन बनाने के बाद भारत ने अगले पांच ओवरों में केवल 24 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष (चार) और किरण नवगिरे (शून्य) के आउट होने के बाद जेमिमाह रॉड्रिगेज़ और दीप्ति शर्मा ने आखिरी तीन ओवरों में 34 रन जोड़कर भारत को 159/5 के स्कोर तक पहुंचाया। जेमिमाह ने 24 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 35 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने पांच गेंदों पर एक छक्के के साथ 10 रन की पारी खेली। बंगलादेश के लिए रुमाना अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सलमा खातून ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
बंगलादेश की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरीं फरगना हक़ और मुरशिदा ख़ातून ने पहले विकेट के लिये 45 रन जोड़े, लेकिन इसके लिये उन्होंने 55 गेंदें खेलीं। बंगलादेश को आखिरी 10 ओवरों में 112 रनों की दरकार थी। लगातार बढ़ती आवश्यक रनगति ने बंगलादेश पर दबाव बनाया। टीम ने अपने अगले छह विकेट केवल 27 रन के अंतराल में गंवाए और कप्तान निगार सुल्ताना की 36 (29) रन की पारी के बावजूद बंगलादेश 20 ओवर में केवल 100 रन तक ही पहुंच सकी। सुल्ताना की जुझारू पारी में पांच चौके शामिल थे।
वहीं महिला एशिया कप में यह पांच मैचों में भारत की चौथी जीत है और आठ अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत को एकमात्र हार पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।
ये भी पढ़ें : T20I Tri-Series 2022 : हारिस रउफ की घातक गेंदबाजी….बाबर आजम का अर्धशतक, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया