अकेले हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का कोई इरादा नहीं है : राहुल गांधी

मांड्या (कर्नाटक)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अकेले हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का कोई इरादा नहीं है और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की पहचान को कोई खतरा नहीं है। राहुल गांधी ने कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों और शिक्षकों के साथ बातचीत में यह बात कही। #BharatJodoYatra में श्री @RahulGandhi के साथ …
मांड्या (कर्नाटक)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अकेले हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का कोई इरादा नहीं है और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की पहचान को कोई खतरा नहीं है। राहुल गांधी ने कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों और शिक्षकों के साथ बातचीत में यह बात कही।
#BharatJodoYatra में श्री @RahulGandhi के साथ आया पूर्व पत्रकार व एक्टिविस्ट गौरी लंकेश का परिवार, जिनकी साहसी और निर्भीक आवाज़ को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों द्वारा दबा दिया गया।
यह यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज़ है। अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे। pic.twitter.com/FkukbX5efi
— Congress (@INCIndia) October 7, 2022
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी देते हुए कहा, राहुल गांधी के साथ कन्नड़ की पहचान को लेकर बातचीत की गयी। फिर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मातृभाषा अहम है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। संविधान में सभी को अधिकार प्राप्त है।
Shri @RahulGandhi visited Adichunchanagiri Mahasamasthana Math en route #BharatJodoYatra in Mandya, today. pic.twitter.com/v0gpSDmuDX
— Congress (@INCIndia) October 7, 2022
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी खड़गे ने कहा, अत: उन्होंने (राहुल गांधी) साफ तौर पर कहा कि अकेले हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का कोई इरादा नहीं है और आपकी भाषा (कन्नड़) की पहचान को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि बातचीत में भाग लेने वाले लोगों ने पुष्टि की कि वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े नहीं हैं लेकिन संविधान को बचाने के लिए यात्रा में भाग ले रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के रिसर्च विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने कहा कि बातचीत में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के बाद से शिक्षा क्षेत्र में समस्याओं का मुद्दा उठाया।
ये भी पढ़ें : बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- कर्नाटक की सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार