बरेलीः साधना से मन को किया जा सकता है मुक्त

बरेलीः अमृत विचार। आनंद आश्रम में आयोजित वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सत्संग का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र में स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज ने कहा कि जीव मात्र के बंधन व मुक्ति का कारण अपना मन है। बंधन मन ने स्वीकार किया है, इसलिए साधना के द्वारा मन को मुक्त कराया जा सकता है। ये …
बरेलीः अमृत विचार। आनंद आश्रम में आयोजित वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सत्संग का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र में स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज ने कहा कि जीव मात्र के बंधन व मुक्ति का कारण अपना मन है। बंधन मन ने स्वीकार किया है, इसलिए साधना के द्वारा मन को मुक्त कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – बरेली: कल अदा की जाएगी शराफत मियां के कुल की रस्म
सायंकालीन सत्र में हरिद्वार से पधारे स्वामी अक्ष्यानंद महाराज ने सत्संग महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सत्संग जीवन जीने की कला में सुधार ला देता है। सत्संग दृष्टि बदलता है सृष्टि नहीं, यह हमारी मनः स्थिति को सुंदर बनाता है। राय बरेली से पधारे स्वामी विज्ञानानंद महाराज ने कृष्ण भक्ति एवं गोपियों के निःस्वार्थ प्रेम का सुंदर उपदेश दिया गया। इस अवसर पर देवा तिवारी, दुर्गेश द्विवेदी, सचिन शर्मा, रवि शंकर दीक्षित, अनुज ग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें – बरेली: सीएमओ का आदेश ताक पर, बाबू नहीं छोड़ रहा चार्ज, जानें पूरा मामला