बरेली: दिवाली पर यात्रियों को सौगात, हर घंटे मिलेगी दिल्ली-लखनऊ और उत्तराखंड के लिए बस
बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने अधिक व्यस्त रहने वाले रूटों पर हर घंटे बसें चलाने का निर्णय लिया है। वहीं छोटे रूटों पर सवारियों के हिसाब से बसों का संचालन कराया जाएगा। वर्कशाप में खराब बसों की मरम्मत कराने का काम भी आरंभ कर दिया गया है। यह …
बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने अधिक व्यस्त रहने वाले रूटों पर हर घंटे बसें चलाने का निर्णय लिया है। वहीं छोटे रूटों पर सवारियों के हिसाब से बसों का संचालन कराया जाएगा। वर्कशाप में खराब बसों की मरम्मत कराने का काम भी आरंभ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: डेंगू के 92 और मलेरिया के 2000 मरीज, फिर भी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं
दिवाली, धनतेरस और भैया दूज पर बड़ी संख्या में यात्री रोडवेज की बसों में सफर करते हैं। ऐसे में बसें नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिल्ली लखनऊ और हल्द्वानी के लिए हर घंटे यात्रियों को बस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद के साथ छोटे रूटों के लिए बसों का संचालन यात्रियों की संख्या के हिसाब से किया जाएगा।
यहां पर यात्रियों की संख्या जिस रूट पर अधिक होने पर स्टेशन इंचार्ज द्वारा उसी रूट पर बस चलाई जाएगी, जिससे बस अड्डे पर यात्रियों को अधिक समय के लिए बस की प्रतीक्षा न करनी पड़ी। वहीं चालक, परिचालकों को किलोमीटर संचालन के औसत से प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।
जयपुर, अजमेर, आगरा व चंडीगढ़ की बसों में होगा आरक्षण
एसी बसों की तरह अब साधारण बसों में भी त्योहार के मौके पर आरक्षण की सेवा शुरू की जाएगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि जयपुर, अजमेर, आगरा चंडीगढ़ की साधारण बसों में आरक्षण 14 तारीख से शुरु होगा। 20 रुपये अतिरिक्त चार्ज लगेगा। दोनों एआरएम को बसों के संचालन को लेकर ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
त्योहारी सीजन में यात्रियों को पर्याप्त संख्या में बसें मुहैया कराई जाएंगी। इसको लेकर अधिक व्यस्त रहने वाले रूटों पर हर घंटे में बसों का संचालन किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी शुरू करा दी गई है—राजेश कुमार, एआरएम।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिल जमा नहीं करने पर CUGL सख्त, कई लोगों के काटे कनेक्शन, मची खलबली